
Pratapgarh News-उ0प्र0 में विगत आठ वर्षों के योगी शासनकाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। यदि हम कहें कि उ0प्र0 “अपराध प्रदेश” बन चुका है तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
एन0सी0आर0बी0 के आँकड़ों के अनुसार –
-
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उ0प्र0 देश में सबसे ऊपर है।
-
पूरे देश में जितने अपराध महिलाओं के खिलाफ होते हैं, उनमें 15 प्रतिशत केवल उ0प्र0 में होते हैं।
-
दलितों पर अत्याचार की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।
-
दलित बारातों पर हमला, उन्हें घोड़ी पर न चढ़ने देना, यहाँ तक कि दबंगों द्वारा उन्हें अपने ही गाँव से बाहर कर देना जैसी शर्मनाक घटनाएँ बढ़ी हैं।
कानून का डर अपराधियों से खत्म हो चुका है और पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि स्वयं मुख्यमंत्री जी जाति और धर्म देखकर अपराधियों की पहचान करते हैं।
पिछले एक महीने में हमारे जनपद प्रतापगढ़ की प्रमुख आपराधिक घटनाएँ –
-
01 जुलाई – महेशगंज थाना क्षेत्र, जैतापुर: सी0एस0सी0 संचालक से लैपटॉप और ₹10,000 की लूट।
-
02 जुलाई – मनरेगा कार्यों में भारी फर्जीवाड़ा, मात्र 3 दिन में 10,000 कागजी मजदूर बनाए गये।
-
02 जुलाई – समाज कल्याण विभाग में ड्राइवर के नाम पर फर्म संचालन कर लाखों की हेराफेरी।
-
05 जुलाई – लालगंज में युवक की हत्या।
-
07 जुलाई – किसान सम्मान निधि में भारी फर्जीवाड़ा, 41,432 किसान प्रयागराज व कौशाम्बी के प्रतापगढ़ से भुगतान ले रहे हैं।
-
09 जुलाई – कुण्डा में आवेदक की जानकारी के बिना कागजों पर बोरिंग।
-
14 जुलाई – ग्राम नारायणपुर (थाना कन्धई) से अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई।
-
16 जुलाई – हाईवे पर प्रशासनिक लापरवाही से 7 माह में 120 मौतें।
-
19 जुलाई – फर्जी सी0बी0आई0 व आयकर अधिकारी बनकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
-
20 जुलाई – बिजली विभाग का कारनामा: 1 किलोवाट कनेक्शन पर 8 साल में ₹45 लाख का बिल।
-
21 जुलाई – लालगंज के रामपुर बावली में फल विक्रेता की हत्या।
-
22 जुलाई – पट्टी क्षेत्र में भाजपा ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह ने सगे भाइयों पर गोली चलाई। इन पर एम0डी0 तस्करी व संपत्ति हड़पने के गंभीर आरोप भी हैं।
ये घटनाएँ साबित करती हैं कि उ0प्र0 में कानून का राज समाप्त हो चुका है और अपराध व अराजकता का राज कायम है।
हम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करते हैं।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-चोरी की 6 बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार, दो फरार