
Pratapgarh News-जाने-माने समाजसेवी और युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व0 सतीश शुक्ल की बीसवीं पुण्यतिथि गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। समाजसेवी की स्मृति में लालगंज सीएचसी एवं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख इं0 अमित प्रताप सिंह पंकज और चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने स्व0 सतीश शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रारंभ में स्व0 शुक्ल के छोटे भाई एवं नोती पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज शुक्ल ने उनके सामाजिक और सार्वजनिक योगदान पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि चिकित्साधीक्षक डॉ. अरविंद गुप्ता ने मानवीय सेवा को सामाजिक सेवा का आदर्श बताया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह पंकज ने कहा कि स्व0 सतीश ने युवाओं और समाज के कमजोर वर्ग की आवाज हमेशा बुलंद की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने उन्हें कर्मयोद्धा बताया। अध्यक्षता करते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कहा कि स्व0 सतीश का निर्भीक व्यक्तित्व अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन स्व0 सतीश के पुत्र अंकुर शुक्ल ने किया। सीएचसी एवं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर आयोजकों ने स्व0 सतीश की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। आभार प्रदर्शन स्व0 सतीश के भाई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव उज्वल शुक्ला ने वर्चुअल संबोधन में किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता जितेंद्र कुमार तिवारी, अमितेश शुक्ला, दिलीप शुक्ला, रामभवन पांडेय, लवकुश शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री आगमन को लेकर पुलिस ने किया जीआईसी ग्राउंड का निरीक्षण
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत