
Pratapgarh News-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दृष्टिगत, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री संजीव गुप्ता ने आज प्रतापगढ़ का दौरा किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के साथ पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड, आरटीसी रिक्रूट बैरिक और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, भीड़ नियंत्रण और जनसंपर्क की तैयारियों का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाएँ पूरी करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। इसमें पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, पार्किंग और ड्यूटी पॉइंट्स का निर्धारण, सुरक्षा घेरा और खुफिया निगरानी शामिल है।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-सोनभद्र: जीजा को नाबालिग साली के अपहरण में 10 वर्ष की सजा