Pratapgarh News-बाबा भयहरण नाथ धाम में हरि तालिका तीज मेला का हुआ भव्य आयोजन

Pratapgarh News-प्रसिद्ध पांडव कालीन ऐतिहासिक व पर्यटक स्थल बाबा भयहरण नाथ धाम में हरि तालिका तीज मेला का भव्य आयोजन किया गया। अपराह्न 2 बजे से प्रारंभ हुए तीज मेले में तकरीबन 15 हजार क्षेत्रीय महिलाओं नें देर रात्रि तक गौरी शंकर महादेव का पूजन अर्चना करती रही। इस अवसर पर भहरण नाथ धाम की प्रबन्ध समिति व लोक भारती प्रतापगढ़ द्वारा वन विभाग तथा नगर पंचायत की सहभागिता से 551 महिलाओ को पौध रोपण हेतु प्रसाद रूप में वितरित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अभय सिंह हिंदूपुर व विवेक सिंह गौरा को समाज में उत्कृष्ट योगदान हेतु महान क्रांतिकारी राजा बाबू गुलाब सिंह समाज रत्न से सम्मानित किया गया।

मंगलवार का परम्परा गत मेला होने के नाते सुबह से ही सामान्य मेला था। तीज का पर्व भी होने के कारण दोपहर 2 बजे से हरियाली तीज मेला के रूप में भीड़ बढ़ने लगी। महिलाओ का समूह चारों दिशाओं से धाम की ओर बढ़ा जो देर रात्रि तक जारी रहा। शाम चार बजे से महासचिव समाज शेखर के मार्गदर्शन में मेला व मन्दिर की व्यवस्था का सुचारु संचालन हुआ। थानाध्यक्ष सुभाष यादव व चौकी प्रभारी राजीव वर्मा नें उत्तम पुलिस व्यवस्था की। पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस आदि की व्यवस्था सभी प्रमुख स्थानों पर थी। पार्किंग की कुछ समस्या आई जिसे थानाध्यक्ष नें स्वयम नियन्त्रित किया।

इस अवसर पर लोक भारती के जिला संयोजक दिनेश शर्मा ने प्रबन्ध संस्था भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के पदाधिकारीयों के साथ आई हुई महिलाओ को प्रसाद रूप में आँवला, अमरूद व बेल आदि के पौध रोपण हेतु वितरित किया गया। मुख्य मन्दिर के पुजारी भोला नाथ तिवारी सहित सभी मंदिरों में पुजारी व कर्मचारियों ने अपनी सतर्क भूमिका निभाई। सभी को सहज दर्शन पूजन कराया। मेला सचिव अनिल मिश्र व मन्दिर सचिव मुरली पांडेय के संयोजन में सभी कार्यकर्ता अपनी सराहनीय भूमिका निभाए। कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र, स्वच्छता नायक राज कुमार , देवी प्रसाद मिश्र, अशोक मिश्र, मतेंद्र कीर्ति, राजू अग्रहरि, धर्मेंद्र पटेल, प्रभाकर राय, पप्पू द्विवेदी, विभव सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-प्रतापगढ़ के सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल विश्वनाथगंज विधानसभा के मान्धाता क्षेत्र स्थित तरौल ग्रामसभा पहुंचे, जहां पर उन्होंने जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button