
Pratapgarh News-बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत मंगलवार को छिवकी रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ ने दो युवकों को अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर स्थित लिफ्ट के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक पकड़े गए। तलाशी में उनके बैग से अवैध अंग्रेज़ी शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹61,200 आँकी गई है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान आकाश कुमार (25) पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी नालंदा (बिहार) और राजा कुमार (23) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बैरिया संपाचक, पटना (बिहार) के रूप में हुई।
दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर पूछताछ के बाद आबकारी विभाग प्रयागराज को आगे की कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तारी दल में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
इंस्पेक्टर आरपीएफ छिवकी अशोक कुमार यादव, निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा, तथा हमराह स्टाफ दीपक चौहान, मुन्ना पासवान, लाखन सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रिंस यादव और कुलदीप कुमार शामिल रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-बेल्हा में आइ पी एस कैडर मिलने पर एएसपी संजय राय को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला