
Pratapgarh News-उत्तर प्रदेश केबेल्हा प्रतापगढ़ जिले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय को आईपीएस कैडर में पदोन्नति मिली है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रेस क्लब प्रतापगढ़ ने उन्हें सम्मानित कर हार्दिक बधाई दी। मंगलवार को प्रेस क्लब के एक शिष्टमंडल ने प्रबन्ध कार्यकारिणी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में संजय राय के कार्यालय में भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पत्रकारों ने संजय राय को राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की और उनके द्वारा जिले में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। संजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, प्रतापगढ़ में मेरा कार्यकाल मेरे लिए अविस्मरणीय और सुखद अनुभव रहा है। यहां के लोगों का सहयोग और प्रेम मुझे हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने प्रेस क्लब के इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प दोहराया।
शिष्टमंडल में प्रेस क्लब के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे, जिनमें महासचिव मोहम्मद शरीफ खां एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष हरीलाल विश्वकर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपेंद्र तिवारी एडवोकेट, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह बादल, कोषाध्यक्ष अंशुमान सिंह, और महासचिव जयसिंह बहादुर सिंह एडवोकेट सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ने कहा, संजय राय जी की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे प्रतापगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय है। उनके नेतृत्व में जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है l
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव एवं विधायक जीतलाल पटेल ने स्वच्छता अभियान के तहत 15 वार्डों में घूमकर किया निरीक्षण