Pratapgarh News-श्रृंगवेरपुर में पण्डित शिव शंकर शुक्ल पंच तत्व में विलीन

Pratapgarh News-जिले के बिहार ब्लॉक के बाघराय स्थित बाबू रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज सुंदरगंज पूर्व प्रधानाचार्य पंडित शिव शंकर शुक्ल का सोमवार को निधन हो l मंगलवार को श्रृंगवेरपुर पंच तत्व में विलीन हो गए और श्रृंगवेरपुर मां पतित पावनी गंगा मैया के घाट पर वैदिक रीति रिवाज से बड़े नाती विकास शुक्ला ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया l इस दौरान परिवार के पूर्व सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय शशिकांत शुक्ला, पूर्व कॉटन मिल के मैनेजर रामकिशोर शुक्ला, पूर्व पोस्ट मास्टर आद्या प्रसाद शुक्ला, बब्बू शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला बड़े बाबू, रामसमुझ पांडे, कैलाश पांडे महारानी दिन तिवारी, शिवकुमार शुक्लाआदि अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की lइस मौके पर पूर्व विधायक एवं प्रबंधक रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज सुंदरगंज बाघराय सुरेश भारती ने श्री शुक्ल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया l

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य पंडित सचिंद्रनाथ तिवारी,मोहम्मद इलियास खान,राम मूर्ति यादव,विहिप के पण्डित जटाशंकर त्रिपाठी, संसद के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पांडे, बाघराय प्रधान शीला दवी शशि पाण्डेय के प्रतिनिधि डा संतोष पाण्डेय एडवोकेट,प्रेम माधव मिश्रा पूर्व प्रधान, श्याम लाल यादव, पूर्व उपनिरीक्षक कमलेश पांडे, प्रधान ननके सुकुल चांटी, श्याम सुंदर तिवारी पूर्व सेक्शन अफसर,सूर्यकांत शुक्ला निराला, दिनेश मिश्र गुरू जी,सूरज शुक्ला,अवधेश शुक्ला,गिरजा शंकर शुक्ल, विजय नगरहा, रामप्रसाद यादव पूर्व प्रधान , प्रधान सिद्धनाथ यादव, राम बाबू द्विवेदी पत्रकार रजत दूंवे,आदि सहित भारी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने मलावा छजइपुर निवासी बाबू रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज सुंदरगंज के पूर्व प्रधानचार्य पंडित शिव शंकर शुक्ला के निधनोपरांत सोमवार श्रृंगवेरपुर घाट पर वैदिक रीतिरिवाज से पुष्पांजलि अर्पित कर अन्तिम विदाई दी l

एक अन्य समाचार में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एवं निवर्तमान सांसद त्रिपुरा प्रभारी विनोद सोनकर जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव बीजेपी पूर्व अध्यक्ष हरिओम मिश्रा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी एवं भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी, पत्रकार एवं पूर्व भाजपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमेश पांडे , जगदीश मिश्रा प्रमोद तिवारी बlरो ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है l

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-नगर आयुक्त प्रयागराज की द्वारा की गयी पार्किंग प्रबन्ध समिति की बैठक।

Show More

Related Articles

Back to top button