Pratapgarh News-ए डी का सी एच सी रानीगंज निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश , अधीक्षक डा, नौशाद ने दी सुविधाओं की जानकारी

Pratapgarh News-प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज सीएचसी का विगत दिनों प्रयागराज के अपर निदेशक राकेश शर्मा रानीगंज सीएचसी पहुंचे। उनके साथ संयुक्त निदेशक राजेश कन्नौजिया भी अपनी टीम के साथ थे। अपर निदेशक पहुंचे l

अस्पताल में भीड़भाड़ ज्यादा होने के कारण इमरजेंसी पैथोलॉजी लेबर रूम औषधालय का निरीक्षण किया!

उन्होंने कहा कि इस समय सर्दी जुकाम बुखार से संबंधित ज्यादा मरीज का आगमन हो रहा है। अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस बाबत सोशल मीडिया चल रही खबर की बाबत डॉक्टर नौशाद अधीक्षक ने बताया कि रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एव ट्रामा सेन्टर पर एक्सरे, पैथोलॉजी,साफ सफाई सहित गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी होती हैं। अस्पताल के अंदर ही सारी दवाइयां उपलब्ध हैं बाहर किसी भी प्रकार का कोई पर्चा दवा के लिए नहीं लिखा जाता है सरकार की मंशा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों का अनुपालन पूर्ण रूप से किया जाता है l आवश्यक आवश्यकताओं की अतिरिक्त पूर्ति हेतु शासन एवं जिला मुख्या चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ को पत्र भेजकर अनुमन्य व्यवस्थाओं की डिमांड भी की जा रही है, संबंधित चिकित्सकों को अधीक्षक डॉक्टर नौशाद ने बताया कि मेरे द्वारा लिखित रूप से समय से मरीजों के उपचार हेतु पत्र जारी किया गया है और उसका शत प्रतिशत अनुपालन जरूरी है किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, कठोर कार्य वाही सम्बंधित के विरुद्ध की जावेगी l

इस अवसर पर अधीक्षक नौशाद अहमद, जयंत कुमार वर्मा, रतीश मिश्रा, राजेश यादव, रजनीश वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, अंकित मिश्रा सहित लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Pratapgarh News-Read  Also-Pratapgarh News-आचार्य प्रभाकर मिश्र का असामयिक निधन शोक की लहर चहुंओर

Show More

Related Articles

Back to top button