
Pratapgarh News-प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के बिहार ब्लाक अंतर्गत महाराजपुर ग्राम पंचायत के पंडित का पुरा निवासी आचार्य प्रभाकर मिश्रा उर्फ नाती के असामयिक निधन की सूचना जंगल में आग़ की तरह फैली और चहुंओर जनमानस स्तब्ध रह गया l बताते चले कि निधन की सूचनाअत्यन्त दुखद रही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, हर आने वाला व्यक्ति के आंखों में आंसू दिखी l
निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री त्रिपुरा प्रभारी नि, सांसद विनोद सोनकर एवं जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष हरि ओम मिश्र ने आचार्य प्रभाकर मिश्रा नाती जी महान कर्मकांडी विद्वान बताया उक्त आशय की जानकारी देते पूर्व जिला पंचायत सदस्य विहार 246 कुंडा प्रत्याशी भाजपा उमेश पाण्डेय ने अपने शोक संवेदना में श्री आचार्य मिश्र को समाज का गौरव ,सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी बताया l ईनके निधन का समाचार सुनकर पहले तो विश्वास नहीं हुआ फिर अब तो ईश्वर पूरे परिवार और समाज को उनके असमय निधन पर अपार कष्ट को सहन करने की क्षमता प्रदान करे।
उनकी कमी सदैव महसूस होती रहेगी l जानकार सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को वैदिक रीति रिवाज के हिसाब से अंतिम संस्कार श्रृंगवेरपुर घाट पर किया जाएगा l
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय