Pratapgarh News- शीला उमर वैश्य को महिला सभा की राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने पर हुआ सम्मान

Pratapgarh News- अखिल भारतीय उमर वैश्य महासभा महिला सभा की राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में श्रीमती शीला उमर वैश्य (पत्नी श्री मनोज कुमार उमर वैश्य, निवासी चिलबिला) को मनोनीत किए जाने पर आज उनका भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रतापगढ़ के सांसद डॉ. एस.पी. सिंह ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें साल और पुष्प देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और ऑल मोटर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशुतोष पांडे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रामबहादुर पटेल, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, पी.आर.ओ. बाबूलाल, राजेश यादव सहित कई गणमान्य लोग और समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

यह उपलब्धि न केवल उमर वैश्य समाज बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। श्रीमती शीला उमर वैश्य के मनोनयन से महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

रिपोर्ट: उमेश पांडे
जिला संवाददाता – यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button