Pratapgarh Moharram security- मोहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर ने बाघराय क्षेत्र में किया रूट मार्च, ताजियादारों से की शांति की अपील

Pratapgarh Moharram security- आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता ने थाना बाघराय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च व भ्रमण किया।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाया गया, जिसके अंतर्गत पुलिस बल ने विभिन्न स्थलों पर पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा का संदेश दिया। क्षेत्राधिकारी सदर ने ताजिया जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

संदिग्धों पर सतर्क निगरानी और संवाद की पहल

इस दौरान क्षेत्र की सतत पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी ने ताजियादारों से संवाद कर आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है ताकि पर्व में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी और निगरानी तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।

प्रतापगढ़ पुलिस की अपील

जनपद प्रतापगढ़ पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना को तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

रिपोर्ट – उमेश पांडेय

Show More

Related Articles

Back to top button