Pratapgarh: लायंस क्लब हर्ष का शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर को, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलाएंगे शपथ

Pratapgarh: लायंस क्लब हर्ष के अध्यक्ष ला० आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में सदर चौराहे के पास स्थित होटल तमसा तट में पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 अक्टूबर को कटरा रोड स्थित शिवा पैलेस में लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष तथा शक्ति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अर्पण धर दुबे मुख्य अतिथि तथा उप मंडलाध्यक्ष प्रथम पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय नवीन सदस्यों को दीक्षा देंगे। पूर्व मंडलाध्यक्ष सौरभ कांत श्रीवास्तव मुख्य वक्ता ने कार्यक्रम में आने की अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

समारोह को भव्य रूप देने के लिए लायंस क्लब हर्ष के प्रशासक ला० संतोष भगवन के संयोजन में एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें ला० कुंवर बहादुर सिंह और ला० राजेश बहादुर पाल व क्षितिज श्रीवास्तव सदस्य नामित किए गए हैं। दोनों क्लबों हर्ष और शक्ति के पीएसटी भी पदेन सदस्य के रूप में समय-समय पर सहयोग देंगे।

बैठक का संचालन करते हुए सचिव ला० आर.बी. सिंह ने सत्र 2025-26 के दौरान अब तक संपन्न हुए सेवा कार्यों की जानकारी दी। वहीं कोषाध्यक्ष अशोक प्रताप सिंह ने ड्यूज की जानकारी साझा की और अनुरोध किया कि जिन सदस्यों का बकाया शेष है, वे 12 अक्टूबर से पूर्व अवश्य जमा करें, जिससे समारोह को पूर्ण भव्यता से सम्पन्न कराया जा सके।

बैठक में संस्थापक सदस्य ला० सतीश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य ला० सी.एस. मिश्र, ला० लाल जी चौरसिया, ला० रामेश्वर पांडे, ला० कुंवर बहादुर सिंह, ला० आलोक सिंह, ला० अश्वनी सिंह, ला० राजेश बहादुर पाल, ला० अनिल पांडे, ला० दिनेश प्रताप सिंह, ला० पवन भगवन, ला० कृष्ण प्रताप सिंह, ला० हरिशंकर सिंह हैप्पी, ला० डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव और ला० सुभाष सोनी, लाल जी त्रिपाठी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और बहुमूल्य सुझाव दिए।

इस अवसर पर ला० लाल जी चौरसिया, ला० के.पी. सिंह, ला० हरिशंकर सिंह हैप्पी, ला० पवन भगवन और ला० डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Pratapgarh: also read- Foreign exchange settlement: गिफ्ट सिटी में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत, डीबीटी से 4.31 लाख करोड़ की बचत- निर्मला सीतारमण

अंत में प्रशासक ला० संतोष भगवन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लायंस क्लब हर्ष तथा शक्ति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से शपथ ग्रहण समारोह में सपरिवार उपस्थित होने का अनुरोध किया।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button