
Pratapgarh: प्रतापगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय ‘गुरुजी’ का निधन हो गया। रसूलाबाद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई, जिसमें कई राजनीतिक हस्तियां और गणमान्य लोग शामिल हुए। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रमुख नेता
गुरुजी की अंत्येष्टि में श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजेंद्र मौर्या, अपना दल के विधायक जीतलाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष हरिओम मिश्रा और पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला समेत कई नेता पहुंचे। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व प्रत्याशी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी और मान्धाता के प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद भी इस दौरान मौजूद रहे। सभी ने गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Pratapgarh: also read- Prayagraj news: मनरेगा कर्मचारियों ने विधायक आरके वर्मा को सौंपा ज्ञापन, मानदेय भुगतान की मांग
नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना
गुरुजी के निधन पर रानीगंज के विधायक डॉ. आर.के. वर्मा और प्रमुख विनोद दूबे ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि गुरुजी का निधन पार्टी और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।
रिपोर्ट -उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत