
Pratapgarh Crime News- जनपद प्रतापगढ़ के थाना लीलापुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत दुष्कर्म के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना लीलापुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के सगरासुंदरपुर तिराहे के पास से अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमृत लाल पुत्र रामलाल, निवासी आमदपुर (ताला सिरिस्ताबाद), थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(च)/351(3) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।
इस गिरफ्तारी में थाना लीलापुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के साथ हेड कांस्टेबल गौरव यादव, कांस्टेबल प्रेमवीर सिंह एवं कांस्टेबल योगेश कुमार शामिल रहे।
प्रतापगढ़ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ