Pratapgarh crime news: आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, वांछित अभियुक्त धीरज सरोज गिरफ्तार

Pratapgarh crime news: जनपद में आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी/पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रानीगंज पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 16 मई 2025 को थाना रानीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरिमोहन राजपूत अपनी टीम के साथ — जिसमें कांस्टेबल रुद्रांश चौबे, कांस्टेबल योगेन्द्र यादव, और कांस्टेबल प्रदीप यादव शामिल थे — क्षेत्र में तलाशी और वांछित अभियुक्तों की खोज में निकले थे।

इसी दौरान, मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सेनहुआ पुल के पास घेराबंदी कर अभियुक्त धीरज सरोज पुत्र ब्रह्मदीन सरोज, निवासी ग्राम कसेरुआ कुटिया, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामलों में संलिप्तता की पुष्टि हो चुकी है और उस पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और अपराधियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button