
Pratapgarh Breaking-कश्मीर के पहलगाम-बैसरन इलाके में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रतापगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं उप नेता ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफ़े की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, “क्या अब वह गृहमंत्री को बर्खास्त कर 56 इंच का सीना दिखा पाएंगे?”
उन्होंने कहा कि देश में आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाएं सरकार की विफलता का प्रतीक हैं। ऐसे समय में जब आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिम्मेदार मंत्रियों की जवाबदेही तय करना जरूरी है।
Pratapgarh Breaking-Prayagraj News-माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक से शिक्षा को मिला नया आसमान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच साझा कर रहे प्रमुख कांग्रेस नेता—पंडित श्याम शंकर शुक्ल, डॉक्टर नीरज तिवारी, मोहम्मद इरफान, संजय पांडे, इंदिरानंद तिवारी और ज्ञान प्रकाश शुक्ला—ने भी एक स्वर में केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस आम जनता की आवाज़ बुलंद करती रहेगी।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष लगातार केंद्र की सुरक्षा नीतियों और आतंकवाद पर नियंत्रण को लेकर सवाल उठा रहा है।