
Pratapgarh: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2025 के हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में प्रतापगढ़ जनपद की मेधावी छात्रा, जहनईपुर निवासी स्वर्गीय गुलाब चंद्र मिश्र जी की सुपुत्री अन्नपूर्णा मिश्रा ने 994वीं रैंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल प्रतापगढ़ बल्कि समूचे प्रदेश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी स्वयं अन्नपूर्णा मिश्रा के आवास पर पहुंचे और उन्हें सारस्वत सम्मान से अलंकृत किया। उन्होंने पुष्पहार पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर अन्नपूर्णा का अभिनंदन किया तथा उनके परिजनों को भी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। डॉ. त्रिपाठी ने इस उपलब्धि को प्रतापगढ़ की मेधाशक्ति का एक स्वर्णिम अध्याय बताया और कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
इसी क्रम में प्रतापगढ़ के यशस्वी सांसद प्रमोद तिवारी जी ने भी अन्नपूर्णा मिश्रा से दूरभाष पर संवाद कर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “शिक्षा, संस्कृति एवं अध्यात्म की समृद्ध परंपरा वाले प्रतापगढ़ की धरती हमेशा से ऐसी प्रतिभाओं की जननी रही है, जो देश-दुनिया में जनपद का नाम रोशन करती आई हैं। अन्नपूर्णा की यह सफलता न केवल एक व्यक्तिगत विजय है, बल्कि यह प्रतापगढ़ की सामूहिक आत्मा का उत्सव है।”
इस अवसर पर क्षेत्र की कई विशिष्ट हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें तिलक इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता काशी नारायण मिश्रा, प्रेम शंकर द्विवेदी, राहुल मिश्रा, सुरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, नगर प्रभारी मो. इश्तियाक, अंकुर मिश्रा, चंद्रनाथ शुक्ला, मो. वसीम, सुरेश कुमार सरोज, मकरंद शुक्ला, शुभम मिश्रा, जावेद अहमद, मो. दिलशाद, रियाज सुलतान, नूर आलम आदि प्रमुख रहे।
Pratapgarh: also read- Prayagraj: कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस आयुक्त प्रयागराज की अहम गोष्ठी, दिए गये सख्त निर्देश
यह अवसर संपूर्ण जनपद के लिए गर्व और हर्ष का विषय है। अन्नपूर्णा मिश्रा जैसी प्रतिभाएं हमारे समाज को एक नई दिशा, ऊर्जा और विश्वास प्रदान करती हैं।
रिपोर्ट – डॉ. नीरज त्रिपाठी, प्रतापगढ़