
Pratapgarh: समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं विधायक प्रतापगढ़ में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह अवसर था सपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी (प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद) राय साहब सिंह की पुत्री के सगाई समारोह का, जहाँ समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक और रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. आर. के. वर्मा ने समारोह में पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। उनके साथ पट्टी विधानसभा के विधायक राम सिंह पटेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथगंज सौरभ सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सरोज सहित कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने परिवारजनों को इस खास मौके पर बधाइयाँ दीं और नवयुगल के सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
Pratapgarh: also read– Lucknow News: यूपी को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ इकॉनमी बनाने में विश्व बैंक की अहम भूमिका- योगी आदित्यनाथ
यह कार्यक्रम न केवल एक पारिवारिक आयोजन रहा, बल्कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच आपसी सौहार्द और एकता का भी प्रतीक बना। कार्यक्रम में जिले के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।