Pratapgarh: एसटीएफ प्रयागराज यूनिट व थाना लीलापुर पुलिस के सहयोग से 25 हजार रूपये का इनामिया आरोपी गिरफ्तार

Pratapgarh: एसटीएफ प्रयागराज यूनिट और थाना लीलापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपी अनूप शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सटीक सूचना पर 8 मई को वाराणसी-लखनऊ हाईवे के पास घरौरा मोड़ से की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनूप शुक्ला पुत्र भाष्कर शुक्ला, निवासी पूरे नेवाजी, अजगरा रानीगंज, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध थाना लीलापुर में दर्ज मुकदमा संख्या 76/25 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं — 318(2), 132, 115(2), 352, 351(2), 61(2) व 309(4) — के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं, जिनमें धमकी देना, मारपीट, आत्महत्या के लिए प्रेरित करना आदि शामिल हैं।

इस कार्रवाई को एसटीएफ प्रयागराज के उप निरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह व उनकी टीम ने लीलापुर थाना के उप निरीक्षक शहंशाह खान, उप निरीक्षक रमजानी खान व अन्य हमराह पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

Pratapgarh: also read- Bollywood celebrities praise Indian Army: भारतीय सेना की वीरता को बॉलीवुड ने किया सलाम, देशवासियों से एकजुटता की अपील

एसपी ने घोषित किया था इनाम

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा आरोपी अनूप शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button