
Pratapgarh: आज विकास भवन, प्रतापगढ़ में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मा. सांसद शिवपाल सिंह पटेल (प्रतापगढ़) ने की। बैठक में जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक का उद्देश्य जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।
मा. सांसद शिवपाल सिंह पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पारदर्शिता और त्वरित गति से पहुँचे। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, ग्रामीण विकास, बिजली, और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी ने विकास कार्यों की प्रगति का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रशासन जनसुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
Pratapgarh: also read- Kashi News: भक्तों में उमड़ा धार्मिक उत्साह, विशेष पूजा-अर्चना में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं व सुझाव रखे, जिनका समाधान करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, प्रतापगढ़