
Pratapgarh News : राजा भैया के करीबी प्रदीप सिंह बिजयीमऊ तथा अनूप सिंह पर ईट भट्ठे के मुंशी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़ भिटारी गांव निवासी अतुल मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह धनगढ़ निवासी अखिलेश द्विवेदी के नगरियामऊ ईंट भट्ठे पर केयर टेकर (मुंशी) के रूप में काम करता है।
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई, अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
31 जुलाई की रात प्रदीप सिंह निवासी बिजयीमऊ और उनके सहयोगी अनूप सिंह निवासी धौरेहट कोडरखुर्द ने गालियां देते हुए कहा कि अपने भट्ठा मालिक से बात कराओ अन्यथा तुम्हें जान से मार देंगे। आरोप है कि उन्होंने भट्ठा मालिक से गुंडा टैक्स की भी मांग की। अतुल मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़