
Pratapgarh- प्रतापगढ़ जनपद के कन्धई थाना क्षेत्र में हुए अपहरण और फिरौती मांगने की घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त वाहन, असलहा, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी कब्जे में लिए गए हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
थाना कन्धई अंतर्गत ग्राम नारायणपुर भुसुण्डी की निवासी महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति दलपति वर्मा सुबह 10 बजे से लापता हैं। दोपहर में उसके पुत्र के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने कहा,
“तुम्हारा पिता हमारे कब्जे में है, ₹5 लाख की व्यवस्था करो।”
पुलिस ने तत्काल धारा 140(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में टीमें गठित की गईं।
एएसपी (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल और सीओ पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाबचन्द्र सोनकर तथा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह की अगुवाई में अभियुक्तों की तलाश शुरू हुई।
टीमों ने डिजिटल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, इनपुट आधारित ऑपरेशनल ट्रेसिंग एवं संभावित ठिकानों पर दबिश के आधार पर चार अभियुक्तों को झम्मन का पुरवा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
-
अनवर पुत्र तजम्मुल हुसैन (कोर्रा, कन्धई, उम्र 38) – मुख्य आरोपी
-
रामप्रकाश हरिजन उर्फ प्रकाश (सराय जमुआरी, कन्धई, उम्र 30)
-
शिव बहादुर मिश्रा (सोनई रामपुर, लम्भुआ, सुल्तानपुर, उम्र 30)
-
हरिप्रसाद सरोज उर्फ मखन्चु (सराय जमुआरी, कन्धई, उम्र 40)
एक अन्य आरोपी लालजी सरोज (अर्जुनपुर, लम्भुआ) फरार है।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
मुख्य अभियुक्त अनवर ने दलपति वर्मा को जमीन दिखाने के बहाने बाइक से बुलाया और आसपुर देवसरा तिराहे पर अन्य साथियों के साथ मिलकर जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया। अपहृत की आंखों में सफेद रुमाल बांधा गया और उसे अमरगढ़ क्षेत्र ले जाकर परिवार से ₹5 लाख फिरौती की मांग की गई।
यदि पैसा नहीं मिलता, तो आरोपियों ने गंभीर क्षति पहुंचाने की योजना बनाई थी।
बरामदगी का विवरण:
-
अपहरण में प्रयुक्त वाहन: स्विफ्ट डिजायर कार (UP32FD6515)
-
03 मोबाइल फोन
-
एक अवैध तमंचा (315 बोर)
-
एक जिन्दा कारतूस
-
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP44BN2270)
-
टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (सफेद रंग)
-
एक रुमाल
-
एक बैग जिसमें काले रंग के नकली पैसे जैसे कागज़
-
अपहृत का मोबाइल फोन
-
अपहृत दलपति वर्मा को सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस टीमें:
थाना कन्धई टीम:
प्रभारी निरीक्षक गुलाबचन्द्र सोनकर व हमराह स्टाफ
स्वाट टीम:
प्रभारी उ0नि0 दिनेश सिंह सहित हेड कांस्टेबल व आरक्षीगण
जन अपील – पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का संदेश:
“जनपदवासियों से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या धमकी/अपराधिक प्रयास की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।”