
Pratapgarh: जिले में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। थाना हथिगवां पुलिस टीम ने लूट की वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को कैमा हाइवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट से संबंधित दो मोबाइल फोन (जो लूट के पैसों से खरीदे गए थे) और ₹20,000 की नकदी बरामद हुई है।
घटना का विवरण:
घटना थाना हथिगवां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शुकुलपुर गाँव के पास की है, जहाँ वादी जब मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर उससे मोबाइल फोन और पैसे लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना हथिगवां में मु0अ0सं0 261/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना हथिगवां के प्रभारी निरीक्षक श्री नन्दलाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उ0नि0 बनवारीलाल पाल, उ0नि0 राहुल कुमार, उ0नि0 प्रिन्स तिवारी तथा हे0का0 सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ अभियुक्तों की तलाश शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर टीम ने 08 मई 2025 को कैमा हाइवे अंडरपास के पास से दो अभियुक्तों —
-
मनोज प्रजापति पुत्र राजेश प्रजापति निवासी पुरानी झुंसी हवेलिया, थाना झुंसी, प्रयागराज
-
सौरभ यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी ग्राम दुलापुर, थाना हंडिया, प्रयागराज — को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा:
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि लूट की घटना को उन्होंने एक साजिश के तहत अंजाम दिया था। उनके पास से जो मोबाइल फोन मिले हैं, वे लूट के पैसों से खरीदे गए थे। वे घटनास्थल के आसपास मोबाइल फेंकने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
धाराओं में वृद्धि:
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियोग में अब धारा 317(2), 61(2) बी.एन.एस. भी जोड़ी गई है।
Pratapgarh: also read– Pratapgarh News-जिला मजिस्ट्रेट ने 08 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त
बरामदगी का ब्यौरा:
-
लूट के पैसों से खरीदे गए 2 मोबाइल फोन
-
20,000 नगद
पुलिस टीम की सराहना:
इस सफलता के लिए उ0नि0 बनवारीलाल पाल और उनकी टीम की सराहना की जा रही है, जिनमें उ0नि0 राहुल कुमार, उ0नि0 प्रिन्स तिवारी और हे0का0 सत्येन्द्र कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।