
Pratapgarh- जिले की रानीगंज विधानसभा,मल्हूपुर दशरथ यादव के चाचा जी के निधन की सूचना पर जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ,जिला उपाध्यक्ष जावेद ,विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर यादव ,विज्ञान यादव एवं समाजवादी साथियों के साथ परिजनों से मिलकर शोक संवेदना उपमुख्य सचेतक विधानसभा(सपा)रानीगंज विधानसभा के विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा ने व्यक्त किया।
इसी क्रम में रानीगंज विधानसभा,संसरियापुर में ईश्वरचन्द्र पटेल के पुत्र नीरज एवं बंशीलाल पटेल के पुत्र विनय के निधन की सूचना पर जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ,जिला उपाध्यक्ष जावेद ,विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर यादव ,विज्ञान यादव एवं समाजवादी साथियों के साथ परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते उपमुख्य सचेतक विधानसभा(सपा)रानीगंज विधानसभा के विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा नेशोक संवेदना व्यक्त किया।
इसी क्रम में रानीगंज विधानसभा,खरहर में पूर्व प्रमुख स्व. राम समुज यादव के पुत्र हरिकेश यादव के निधन की सूचना पर जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ,जिला उपाध्यक्ष जावेद ,विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर यादव ,विज्ञान यादव एवं समाजवादी साथियों के साथ परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते उपमुख्य सचेतक विधानसभा(सपा)रानीगंज विधानसभा के विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा गहरी संवेदना जताई।
एक अन्य समाचार में रानीगंज विधानसभा,भोजेमऊ शानू गौतम के आकस्मिक निधन की सूचना पर जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ,जिला उपाध्यक्ष जावेद ,जिला उपाध्यक्ष राजेश सरोज ,विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर यादव ,विज्ञान यादव एवं समाजवादी साथियों के साथ परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते उपमुख्य सचेतक विधानसभा(सपा)रानीगंज विधानसभा के विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि इस महान दुःख की की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी है।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय