Pratapgarh: कूटरचित दस्तावेज़ों व धोखाधड़ी के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Pratapgarh: जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना दिलीपपुर पुलिस ने धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेजों से जुड़े गंभीर अभियोग में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियां थानाक्षेत्र दिलीपपुर के नहर रोड, रसोइया चौराहा के पास से की गई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. अशोक कुमार शुक्ल, पुत्र सुरेश कुमार शुक्ल, निवासी ग्राम कोठीयाही, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़।

  2. जगन्नाथ, पुत्र रामपदारथ, निवासी ग्राम कोठीयाही, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़।

इन दोनों के खिलाफ थाना दिलीपपुर में दर्ज मु0अ0सं0 32/2025 धारा 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत है। मामले की गहनता को देखते हुए इनकी गिरफ्तारी को पुलिस प्रशासन ने प्राथमिकता में रखा था।

गिरफ्तारी कैसे हुई?
मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को रसोइया चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में की गई।

Pratapgarh: also read- Pratapgarh: रपटा पुल निर्माण की ओर बढ़ता कदम, जनप्रतिनिधियों को असफाक अहमद ने दी नई नसीहत

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:

  • उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार

  • हेड कांस्टेबल सुभाष विश्वकर्मा

  • कांस्टेबल विनोद कुमार

पुलिस अधीक्षक का बयान:
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है।

Show More

Related Articles

Back to top button