Pratapgarh: लूट के एक अभियुक्त को तमंचा, कारतूस व नकदी के साथ किया गिरफ्तार

Pratapgarh: जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की घटना का पुलिस ने तेजी से खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने लूट के ₹4,650 नकद, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 20 मई 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रुहट्ठा मोहल्ला कटरा मेदनीगंज स्थित एक थोक पनसारी की दुकान में तीन अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश राइडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। इस घटना को लेकर थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 117/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया। इसी क्रम में दिनांक 21 मई 2025 को प्रभारी निरीक्षक श्री अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त तनवीर आलम पुत्र फरीदुद्दीन (उम्र 25 वर्ष, निवासी कटरा मेदनीगंज) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें अभियुक्त के पास से लूट की रकम ₹4,650 के साथ-साथ एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।

अभियुक्त का खुलासा:

पुलिस पूछताछ में तनवीर आलम ने बताया कि वह और उसके साथी – विशेष सोनी (निवासी भगवतगंज), आसिफ (निवासी कटरा मेदनीगंज), और विनय (निवासी जोगापुर) – मिलकर कई दिनों से राजेश लखमानी की दुकान की रेकी कर रहे थे। घटना वाले दिन दोपहर 3:15 बजे तीनों बदमाश मोटरसाइकिल से दुकान पर पहुंचे। तनवीर ने राजेश लखमानी को तमंचा दिखाया, जबकि विशेष और आसिफ ने दुकान से पैसे भरी पेटी लूट ली। पेटी को सुनसान स्थान पर ले जाकर तोड़ा गया, जिसमें ₹30,000 थे, जिन्हें चारों ने आपस में बांट लिया।

तनवीर के अनुसार, पेटी को कबाड़ी को दे दिया गया और अपने हिस्से की कुछ रकम खर्च करने के बाद ₹4,650 शेष थे, जो पुलिस ने बरामद किए हैं। उसने यह भी बताया कि वर्तमान में अन्य साथी कहां हैं, इसकी उसे जानकारी नहीं है।

Pratapgarh: also read- Pratapgarh: बेल्हा में ओवरलोडिंग ट्रकों से बालू का अवैध कारोबार, प्रशासन मौन

पंजीकृत मुकदमे:

  1. मु0अ0सं0 117/2025 – धारा 309(4), 317(2) बीएनएस, थाना कोतवाली देहात

  2. मु0अ0सं0 118/2025 – धारा 109(1), 115(2), 352, 351(2), 121(1), 132 बीएनएस, 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • नाम: तनवीर आलम

  • पिता का नाम: फरीदुद्दीन

  • उम्र: 25 वर्ष

  • निवासी: कटरा मेदनीगंज, थाना कोतवाली देहात, प्रतापगढ़

बरामद सामान:

  • ₹4,650 नगद (लूट की रकम)

  • एक अवैध तमंचा 315 बोर

  • दो जिंदा कारतूस

  • एक खोखा कारतूस

गिरफ्तार करने वाली टीम:

  • उ0नि0 मृत्युंजय पाण्डेय

  • उ0नि0 अखिलेश प्रताप

  • उ0नि0 अतुल तिवारी

  • उ0नि0 वरुण कुमार सिंह

  • हे0का0 राम बचन

  • का0 आशुतोष तिवारी

  • का0 किशन पाल

  • का0 विजय बहादुर

  • कां0 विश्वदीप

  • कां0 किशन यादव

  • कां0 हरदीप

  • का0 राहुल सिंह

  • का0 विपिन कुमार

प्रतापगढ़ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button