Pratapgarh: विवेचनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अर्दली रूम का आयोजन

Pratapgarh: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिला पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय ने सर्किल सदर के सभी थानों पर नियुक्त विवेचकों के साथ एक अर्दली रूम का आयोजन किया।

इस अर्दली रूम में प्रत्येक थाने की अपराध की स्थिति, विवेचनाओं की प्रगति, लंबित मामलों की संख्या, तथा उनके निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा की गई। बैठक में श्री राय ने सभी विवेचकों को निर्देशित किया कि वे लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि पीड़ित को समय पर न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि विवेचनाओं में लापरवाही या अनावश्यक विलंब पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विवेचकों को थानों में उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग का परामर्श भी दिया और निर्देशित किया कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं।

Pratapgarh: also read- Lucknow News-योगी सरकार ने 1.26 लाख से अधिक वंचित बच्चों को दिलाया निजी स्कूलों में दाखिला

बैठक के दौरान कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, गंभीर अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा संबंधी मामलों पर भी चर्चा की गई।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button