Pratapgarh: पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में मंगलवार परेड का आयोजन, एएसपी पश्चिमी श्री संजय राय ने ली सलामी

Pratapgarh: जनपद प्रतापगढ़ स्थित पुलिस लाइन में आज साप्ताहिक मंगलवार परेड का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं परेड का विधिवत निरीक्षण किया गया।

परेड के दौरान पुलिस कर्मियों की शारीरिक दक्षता, अनुशासन और एकरूपता पर विशेष ध्यान दिया गया। एएसपी श्री राय के निर्देशन में जवानों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई और टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही शस्त्र ड्रिल का भी अभ्यास कराया गया, जिसमें जवानों को हथियारों के संचालन एवं उनके सही उपयोग की जानकारी दी गई।

इस परेड की निगरानी आधुनिक तकनीक के माध्यम से भी सुनिश्चित की गई। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की निगरानी की गई, जिससे सुरक्षा एवं अनुशासन की समीक्षा अत्याधुनिक दृष्टिकोण से की जा सकी।

प्रशिक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि पुलिस बल मानसिक रूप से भी सजग रहे तथा टीम भावना के साथ कार्य करे। अधिकारियों ने जवानों को नियमित अभ्यास और आत्म अनुशासन के महत्व पर बल दिया।

Pratapgarh: also read- Allahabad High Court News-आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर की अनिवार्यता सेवानिवृत्ति रद

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी परेड एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दिखाई।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button