
Pratapgarh: थाना बाघराय क्षेत्र के ग्राम लोसनापुर से दिनांक 15 मई 2025 की शाम को चोरी हुईं दो गायों के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना बाघराय प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाठक व उनकी टीम—हेड कांस्टेबल राजेन्द्र नाथ तिवारी, कांस्टेबल विजय सिंह व शशांक राय द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने लोसनापुर ग्राउंड के पास से दो पशु चोरों को चोरी की गई दो गायों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
-
मंजीत मौर्या पुत्र फूलचंद मौर्या, निवासी ग्राम कुल्हीपुर, थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज
-
उमाशंकर पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय, निवासी ग्राम जालीमगंज बरौलिया, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़
इनके कब्जे से चोरी की गई दो गायें और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया, जिसे घटना में प्रयोग किया गया था। पुलिस ने पिकअप वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर दिया है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही 15 मई की शाम को ग्राम लोसनापुर से खेत में घास चर रही दो गायों को चोरी किया था। दोनों ने बताया कि वे इन गायों को बेचने के लिए ले जा रहे थे और मौके पर किसी का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
एक अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी उजागर
गिरफ्तार अभियुक्त उमाशंकर पांडेय पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ थाना बाघराय में पूर्व में दर्ज केसों की सूची निम्नलिखित है:
-
मु.अ.सं. 345/2020 – धाराएं 147, 148, 149, 323, 324, 325, 354, 427, 429, 452, 504, 506 IPC एवं SC/ST एक्ट की विभिन्न धाराएं
-
मु.अ.सं. 497/2020 – धाराएं 147, 148, 427, 504, 506 IPC एवं SC/ST एक्ट की धाराएं
-
मु.अ.सं. 83/2025 – धारा 303(2), 317(2) बीएनएस
Pratapgarh: also read- Betaal Of ‘Vikram Betaal’: कहां गया ‘विक्रम-बेताल’ का बेताल? पिशाच बना वो अभिनेता जिसने जीता था करोड़ों दिल
थाना बाघराय पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र नाथ तिवारी, कांस्टेबल विजय सिंह और शशांक राय की भूमिका को सराहना मिल रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।