Poster of the film 21 Released News-फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर जारी

Poster of the film 21 Released News-भारत-पाकिस्तान युद्ध के वीर योद्धा और परमवीर चक्र विजेता दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जयंती 14 अक्टूबर के मौके पर उनकी शौर्यगाथा पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है और निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।

पोस्टर में अभिनेता अगस्त्य नंदा, जो कि अमिताभ बच्चन के नाती हैं, को सैनिक के रूप में बंदूक थामे दुश्मनों से लोहा लेते हुए दिखाया गया है। यह फिल्म अगस्त्य की पहली सोलो डेब्यू फिल्म है। वहीं इस फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

निर्माताओं ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा।” इस घोषणा के साथ टीम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म ‘इक्कीस’ दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 14 अक्टूबर 1950 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे अरुण खेत्रपाल के पिता लेफ्टिनेंट एम.एल. खेत्रपाल भारतीय सेना में कार्यरत थे। परिवार की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अरुण ने 1971 में 17 पूना हॉर्स रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया।

भारत-पाकिस्तान युद्ध (1971) के दौरान अरुण ने बसंतर के युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी। मात्र 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान की टैंकों की टुकड़ी को नष्ट कर दिया था, जिससे भारत को निर्णायक जीत हासिल हुई। हालांकि, इस युद्ध में वे वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी अदम्य साहस और बलिदान के सम्मान में उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘इक्कीस’ अरुण खेत्रपाल की इसी अमर गाथा और देशभक्ति की भावना को पर्दे पर जीवंत करेगी। फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह भारतीय युवाओं को सेना में सेवा के प्रति प्रेरित करेगी और देश के वीर सपूत के अद्वितीय साहस को नई पीढ़ी तक पहुंचाएगी।

Poster of the film 21 Released News-Read Also-Tiger Shroffs Baaghi 4 :-ओटीटी पर दस्‍तक देगी टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’

Show More

Related Articles

Back to top button