
Police Line Pratapgarh: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में मंगलवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री बृजनन्दन राय द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने परेड की सलामी ग्रहण कर पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता, अनुशासन, एकरूपता एवं शारीरिक दक्षता का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल विभिन्न टोलियों की ड्रिल कराई गई, जिसमें कदम ताल, टर्निंग मूवमेंट, शस्त्र संचालन एवं परेड मानकों के अनुरूप अभ्यास कराया गया। एएसपी पश्चिमी ने प्रत्येक दल की वर्दी की शुद्धता, जूतों की पॉलिश, पंक्तिबद्धता तथा आदेशों के पालन की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि परेड केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि पुलिस बल में अनुशासन, समन्वय एवं तत्परता विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
शारीरिक दक्षता व मानसिक सजगता पर जोर
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष कानून-व्यवस्था, आपात परिस्थितियों एवं जन-सुरक्षा जैसी अनेक चुनौतियाँ हैं, जिनका सामना केवल शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से सजग पुलिसकर्मी ही कर सकते हैं। उन्होंने नियमित व्यायाम, दौड़, ड्रिल और शस्त्र अभ्यास को दैनिक दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाने के निर्देश दिए।
रिक्रूट आरक्षियों को विशेष मार्गदर्शन
परेड निरीक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए एएसपी पश्चिमी ने कहा कि प्रशिक्षण काल पुलिस सेवा की नींव होता है। इस अवधि में सीखी गई अनुशासनप्रियता, समयपालन, ईमानदारी और सेवा-भावना पूरे सेवा-काल में पहचान बनती है। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को वर्दी की गरिमा बनाए रखने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का अक्षरशः पालन करने तथा आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील, विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने की सीख दी।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का आचरण ही विभाग की छवि तय करता है, इसलिए प्रत्येक आरक्षी को अपने व्यवहार, भाषा और कार्यशैली पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
शस्त्र अभ्यास व ड्रिल का परीक्षण
निरीक्षण के दौरान शस्त्र अभ्यास भी कराया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों की हथियार संचालन क्षमता, सुरक्षा मानकों के पालन एवं प्रतिक्रिया समय का आकलन किया गया। एएसपी पश्चिमी ने शस्त्रों के रख-रखाव, सफाई और सुरक्षित उपयोग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विभागीय अभिलेखों की समीक्षा
परेड के उपरांत औपचारिक रिपोर्टिंग (O.R.) के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) द्वारा पुलिस लाइन में संधारित विभिन्न विभागीय अभिलेखों का अवलोकन किया गया। उन्होंने लंबित पत्रावलियों, अनुशासनात्मक प्रकरणों एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अनुशासन व एकरूपता को बताया सफलता की कुंजी
निरीक्षण के समापन पर एएसपी पश्चिमी ने कहा कि अनुशासन, एकरूपता और कर्तव्यनिष्ठा ही किसी भी पुलिस बल की सबसे बड़ी ताकत होती है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपेक्षा जताई कि वे जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री राजीव कुमार राय सहित पुलिस लाइन प्रतापगढ़ के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



