Pratapgarh Police : गैंगस्टर एक्ट के 25,000 रुपये के इनामिया प्रकाश बिन्द उर्फ ओमप्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pratapgarh Police : पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय और क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना बाघराय पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित व इनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी बाघराय श्रवण कुमार, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजाराम सिंह तथा कांस्टेबल सचिन ठेनुआ, परविन्द कुमार और गौरव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कन्हैया नगर पुल के पास से मु.अ.सं. 133/2025 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त प्रकाश बिन्द उर्फ ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से जनपद जौनपुर के ग्राम पुरा भाईराम, थाना सरपतहा का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1. धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11(1) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़
2. धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़

पुलिस का कहना है कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी से गैंगेस्टर एक्ट से जुड़े कई मामलों की जांच में प्रगति होगी।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button