Police encounter in Pratapgarh: अन्तर्राज्यीय गैंग के दो शातिर अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार, बकरी चोरी का खुलासा

Police encounter in Pratapgarh: प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 21 जुलाई 2025 की रात को ग्राम भदोही जंगल में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों को घायल कर गिरफ्तार किया गया।

 पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल

ASP (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल और CO नगर श्री शिव नारायण वैस के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक श्री अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ग्राम भदोही जंगल में अर्धनिर्मित पुलिया के पास सफेद क्रेटा कार सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. शहजाद उर्फ इमरान पुत्र नसीम अली

    • निवासी: ग्राम हरिहरपुर सराय गोविंदराय, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़

    • उम्र: 27 वर्ष

    • पैर में गोली लगने से घायल

  2. उबैद उल्ला पुत्र शकील अहमद

    • निवासी: मदईपुर, थाना देल्हूपुर, प्रतापगढ़

    • उम्र: 30 वर्ष

    • दाहिने पैर में गोली लगने से घायल

दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चोरी की बकरियां और हथियार बरामद

घटना स्थल से पुलिस ने निम्नलिखित वस्तुएं बरामद कीं:

  • चोरी की 5 बकरियां

  • 2 तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस

  • घटना में प्रयुक्त 1 सफेद क्रेटा कार

अपराध की पृष्ठभूमि

21 जुलाई 2025 की रात 2:30 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सिपाह महेरी गांव से इन अभियुक्तों ने एक घर में घुसकर पांच बकरियां चुराई थीं। पूछताछ में उबैद उल्ला ने बताया कि बकरियों को जंगल में छिपाकर जौनपुर बेचने जा रहे थे। इनके दो साथी सहबाज और सलमान, जो हरिहरपुर निवासी हैं, मुठभेड़ के दौरान भाग निकले।

दर्ज मुकदमे

  • मु0अ0सं0 178/2025, धारा 109 (1) BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट – थाना कोतवाली देहात

  • मु0अ0सं0 177/2025, धारा 305, 331(4) BNS – बकरी चोरी प्रकरण

आपराधिक इतिहास

✳️ शहजाद उर्फ इमरान – 8 मुकदमे (उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश)

  • लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराएं

  • कौशाम्बी, प्रयागराज, सतना (MP) में दर्ज मुकदमे

✳️ उबैद उल्ला – 15 मुकदमे (प्रतापगढ़)

  • डकैती, आर्म्स एक्ट, गुटबंदी, हत्या का प्रयास, चोरी आदि

Police encounter in Pratapgarh: also read- UP News-विस्थापित परिवारों को मिला न्याय, मुख्यमंत्री के फैसले पर बरखेड़ा विधायक ने जताया आभार

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिरोही

  • उ0नि0 रोहित सिंह, एहसानुल हक खां, अजीत सिंह, अतुल तिवारी, केशव राम

  • हे0का0 संजय भारती, का0 आनन्द यादव, पंकज चौहान, मनीष पाण्डेय, राहुल, विश्वदीप

  • चालक: आशुतोष तिवारी

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button