
Police encounter in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अपराध पर नकेल कसते हुए बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि मुठभेड़ में एक सिपाही को भी चोट आई है।
मेडिकल रिप्रजेंटेटिव से लूट का मामला
बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि 24 जून को इलाके में एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव से लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई।
घेराबंदी और जवाबी फायरिंग
बीती रात, बुधवार को, पुलिस को सूचना मिली कि लूट से जुड़े दो संदिग्ध बेनीपुर सादात गांव के पास छिपे हुए हैं। इस जानकारी पर थाना पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। दूसरे बदमाश को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल लुटेरों की पहचान और सिपाही भी घायल
घायल बदमाश की पहचान ताहिर उर्फ गुड्डू निवासी परेवा कुइयां (थाना भुता) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे गिरफ्तार बदमाश का नाम बाबू है, जो नवाबगंज क्षेत्र के दावीखेड़ा का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मुठभेड़ के दौरान सिपाही सचिन भी घायल हो गए।
लूट की घटना कबूल, आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा
पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने मेडिकल रिप्रजेंटेटिव से लूट की घटना को कबूल कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार लुटेरे ताहिर उर्फ गुड्डू और बाबू के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। बदमाशों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
Police encounter in Bareilly: also read– Prayagraj (Naini): बहन को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा किशोर हादसे का शिकार, मौत
चार लुटेरे अब तक गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी इस लूटकांड में भुता थाना क्षेत्र के परेवा कुइयां गांव से लालाराम और उसके साथी सरताज को गिरफ्तार किया गया था। इस तरह, पुलिस ने अब तक कुल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ में उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी मिली है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।