
Police-Encounter: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार की रात को हुई मुठभेड़ में कार सवार दो बदमाशों को गोली लगी है। बदमाशों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार एवं अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बरामद कार को आरोपियों ने हाल में थाना कासना क्षेत्र से लूटा था। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन सुधीर कुमार ने बताया कि बीते 24 दिसंबर को कासना कोतवाली क्षेत्र से हथियारों के बल पर बदमाशों ने एक प्रोजेक्ट मैनेजर से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर ही थी। सोमवार रात को पुलिस टीम ओमीक्रॉन प्रथम ए के पास चेंकिग रही थी। तभी पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने कार की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कार सवार दो लोग पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मुत्तु कसाई निवासी सिकन्द्रबाद और शैलेन्द्र निवासी हाथरस के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी जिस कार में सवार थे, यह वही कार है जिसको उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से लूटा था। आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य जानकारियां भी प्राप्त हुई है जिनके बारे में जांच की जा रही है।
दरअसल, कासना कोतवाली स्थित चिरसी गांव निवासी नवीन कुमार यमुना सिटी में बिल्डर साइट पर बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर काम करते हैं। बीते मंगलवार को वह अपनी कार में सवार होकर अपने गांव से ग्रेटर नोएडा आए थे। किसी आवश्यक कार्य के लिए उन्हें तुरन्त गांव लौटना पड़ा। लगभग 12 बजे जब वह गांव के बाहर स्थित आरएमसी प्लांट के गेट के बाहर पहुंचे तभी बाइक सवार तीन लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। बाइक सवारों ने मास्क लगाया हुआ था। मौका पाकर बाइक सवारों ने नवीन कुमार की कपनटी पर पिस्टल तान दी और कार लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पर्स एवं एटीएम भी लूट लिया। विरोध करने पर पीडित के सिर पर पिस्टल की बट से प्रहार करते हुए मौके से फरार हो गए थे।
Police-Encounter: Read Also-MP-Government News-मप्र सरकार ने घोषित किए वर्ष 2026 के अवकाश, 127 दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय



