
PM Modi visits RSS office Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद यह नरेंद्र मोदी की पहली यात्रा थी, जो संघ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संघ के स्वयंसेवक हर वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) के अवसर पर डॉ. हेडगेवार के निवास स्थान और स्मृति मंदिर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। इस परंपरा का पालन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस अवसर पर ‘आद्य सरसंघचालक’ को प्रणाम किया।
PM Modi visits RSS office Nagpur: also read- Porbandar News-पोरबंदर में 3 साल बाद फिर विमान सेवा शुरू
प्रधानमंत्री ने रेशीमबाग परिसर का दौरा किया और संघ पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने संघ कार्यालय की पुस्तिका में एक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने स्मृति मंदिर को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरणा का केंद्र बताया और भारत माता के गौरव को निरंतर बढ़ाने की कामना की।