‘एसआईआर का विरोध कर घुसपैठियों को बचा रहे देशद्रोही’, पीएम मोदी का इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला

पीएम मोदी ने असम रैली में एसआईआर का बचाव करते हुए इंडिया गठबंधन पर हमला बोला। बोले - घुसपैठियों को बचाने की देशद्रोही कोशिश हो रही है।

नई दिल्ली/गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम में आयोजित एक रैली में इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) का बचाव करते हुए आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर घुसपैठियों को संरक्षण देने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह प्रक्रिया इसलिए शुरू की है ताकि अवैध घुसपैठियों को चुनावी व्यवस्था से बाहर रखा जा सके, लेकिन ‘देशद्रोही ताकतें’ इसका विरोध कर रही हैं।

प्रधानमंत्री गुवाहाटी में लोकप्रिया गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि दशकों तक असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र उनके एजेंडे में ही नहीं रहा। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस की ऐतिहासिक गलतियों को एक-एक कर सुधार रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत असम में विकास उसी तरह निरंतर जारी है, जैसे ब्रह्मपुत्र नदी का प्रवाह। उन्होंने कहा कि नया एयरपोर्ट टर्मिनल आधुनिक कनेक्टिविटी और आर्थिक अवसरों का प्रतीक है और इससे पूरे पूर्वोत्तर को नई पहचान मिलेगी।

असम को अब मिल रहा  न्याय

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें यह सोचती थीं कि पूर्वोत्तर में बेहतर सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों की जरूरत नहीं है। इसी मानसिकता के कारण असम और पूर्वोत्तर की उपेक्षा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब लोग अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि असम को अब न्याय मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button