
PM Modi Dahod Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के दाहोद में ₹24,000 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत के पहले 9000 हॉर्सपावर (HP) वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसे दाहोद में ही निर्मित किया गया है। यह भारत के रेल इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लोकोमोटिव न केवल देश की मालवहन क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि यह पर्यावरण-अनुकूल तकनीक से सुसज्जित है, जो ऊर्जा की बचत में भी मदद करेगा। उन्होंने इस अवसर पर दाहोद में स्थापित लोकोमोटिव फैक्ट्री को ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
इस कार्यक्रम में वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी प्रयास देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस कदम हैं।
कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा