
नई दिल्ली/गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी 2026 को असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य को सांस्कृतिक, रेल और सड़क अवसंरचना से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं की सौगात देंगे। दौरे की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का पूर्वोत्तर भारत से सीधा रेल संपर्क मजबूत होगा।
प्रधानमंत्री 17 जनवरी की शाम करीब 6 बजे गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित बोडो सांस्कृतिक महोत्सव “बागुरुम्बा दोहो 2026” में भाग लेंगे। इस अवसर पर बोडो समुदाय के 10,000 से अधिक कलाकार एक साथ पारंपरिक बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में असम के 23 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों से कलाकार शामिल होंगे। बागुरुम्बा नृत्य बोडो संस्कृति, प्रकृति और सामूहिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।
18 जनवरी को काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन
18 जनवरी को प्रधानमंत्री नागांव जिले के कलियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। 86 किलोमीटर लंबी यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग पहल है, जिसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से गुजरने वाला 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा शामिल है। इससे वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी।
दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री इस दौरान गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे। इन ट्रेनों के संचालन से पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच तेज, सुरक्षित और किफायती रेल यात्रा को बढ़ावा मिलेगा, खासकर लखनऊ के लिए यह रेल संपर्क बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा असम की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पहचान देने के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों को आधुनिक रेल और सड़क अवसंरचना से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।



