Plane accident: ‘गुड मॉर्निंग मां’ कहकर निकले थे दीपक, परिवार अब भी कर रहा चमत्कार की उम्मीद

Plane accident: एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार चालक दल के सदस्य दीपक पाठक के परिवार को अब तक उनकी स्थिति की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

दीपक पाठक, जो मुंबई के पास ठाणे जिले के बदलापुर के निवासी हैं, पिछले 11 वर्षों से एअर इंडिया में बतौर चालक दल के सदस्य कार्यरत थे। हादसे के कुछ ही घंटों पहले उन्होंने अपनी मां से बात की थी और फोन पर उन्हें ‘गुड मॉर्निंग मां’ कहा था। यह बातचीत उनके परिवार के साथ उनकी आखिरी बातचीत बन गई।

दीपक की बहन ने बताया कि व्यस्त दिनचर्या के बावजूद वे सभी भाई-बहन एक-दूसरे की खैरियत पूछते रहते हैं। उन्होंने कहा, “भाई ने सुबह मां को फोन किया था। हम पांच भाई-बहन हैं, और दीपक की शादी चार साल पहले हुई थी।”

परिजनों ने बताया कि दुर्घटना की खबर आने के बाद जब उन्होंने दीपक के फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो फोन बजा, लेकिन किसी ने उठाया नहीं। इस बात से परिजनों को अभी भी उम्मीद है कि दीपक सुरक्षित हो सकते हैं। “जब तक उसका फोन बजता रहेगा, हम बुरी खबर को स्वीकार नहीं करेंगे,” परिवार ने कहा।

इधर, दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल के मुंबई के पवई स्थित जल वायु विहार इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है। स्थानीय विधायक दिलीप लांडे ने उनके परिवार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सभरवाल के पिता 88 वर्ष के हैं और बेटे की खबर से सदमे में हैं।

Plane accident: also read- Amethi News-यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अभी तक दुर्घटना में मारे गए लोगों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, और परिजन अब भी किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button