
Pilibhit News: शनिवार को बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में आयोजित के० के० सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने पुष्पहार पहनाकर व शाल ओढ़ाकर विधायक का भव्य स्वागत एवं आदर-सत्कार किया।
समारोह में उपस्थित दाम्पत्य जीवन में कदम रखने वाले नवविवाहित जोड़ों को विधायक ने शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में समानता और सहयोग की भावना को सशक्त बनाते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम गरीब परिवारों के लिए भी वरदान सिद्ध होते हैं, जहां समाज एकजुट होकर उनके जीवन की नई शुरुआत में सहभागी बनता है।
इस दौरान विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने मंच से संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाएं समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही हैं।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को धरातल पर उतारना है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें और प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। समारोह का संचालन स्थानीय सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने किया, जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों के लिए आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री भी भेंट की।