Pilibhit News-दिव्य प्रेम सेवा मिशन की बैठक में जुटे जनप्रतिनिधि और संतजन

Pilibhit News-दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार की पीलीभीत इकाई द्वारा शुक्रवार को शहर के ऑकेजन बैंक्वेट हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य आकर्षण महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों, मिशन के पदाधिकारियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

डॉ. आशीष गौतम का स्वागत और आत्मीय भेंट

इस अवसर पर मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने स्वामी प्रवक्तानंद महाराज से आत्मीय भेंट की और आगामी 4 से 9 अक्टूबर तक आगरा में आयोजित होने वाले महानाट्य ‘जाणता राजा’ में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया।

यह नाट्य प्रस्तुति छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, राष्ट्रनिर्माण और हिंदवी स्वराज की स्थापना पर आधारित होगी।

बड़े नेताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में जिले के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें विधायक विवेक वर्मा, विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संज़ीव प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह, विस्तारक प्रमुख अलंकार शर्मा, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के सभापति सुरेश गंगवार सहित अनेक सम्मानित नागरिक और विद्वजन शामिल थे।

शिवाजी महाराज के आदर्शों पर जोर

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान और नेतृत्व क्षमता आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

‘जाणता राजा’ जैसा आयोजन युवाओं को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का भी सशक्त माध्यम है।

स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि “शिवाजी महाराज ने विपरीत परिस्थितियों में भी स्वराज की स्थापना कर यह सिद्ध किया कि संकल्प और साहस से असंभव को संभव बनाया जा सकता है।”

Pilibhit News-Read Also-Pratapgarh News-भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Show More

Related Articles

Back to top button