
Pilibhit News-राज्य मंत्री उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार तथा पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद ने सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर जाकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
न्यूरिया मंडल अध्यक्ष महेंद्र पाल राजपूत की पूज्य माता जी के निधन पर वे शिवपुरिया स्थित उनके आवास पहुँचे। इस दौरान महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने भी परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और अपने उद्बोधन में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने भी परिजनों से मुलाकात कर दुख साझा किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इसी क्रम में भाजपा पीलीभीत के वरिष्ठ नेता अलंकार शर्मा के पूज्य ताऊ जी के निधन पर भी सांसद जितिन प्रसाद ग्राम विथरा स्थित उनके पैतृक निवास पहुंचे। यहां स्वामी प्रवक्तानंद महाराज, रेखा सिंह परिहार समेत दर्जनों भाजपा नेता मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा संगठन शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है।
Pilibhit News-Read Also-Prayagraj News-प्रताड़ित छात्रा के पिता ने शिक्षक के विरुद्ध थाने में दी तहरीर