Pilibhit News-आदमखोर बाघिन पकड़ी गई, पीलीभीत के ग्रामीणों को मिली राहत

Pilibhit News-उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले के न्यूरिया क्षेत्र में दो सप्ताह से दहशत फैलाने वाली आदमखोर बाघिन को वन विभाग ने आखिरकार पकड़ लिया है। इस बाघिन ने दो ग्रामीणों की जान ले ली थी और कई अन्य पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। गुरुवार को डांडिया गांव के पास एक विशेष ऑपरेशन के तहत उसे सुरक्षित बेहोश कर रेस्क्यू किया गया।

ऑपरेशन में ड्रोन और विशेषज्ञों की मदद

इस बड़े अभियान में वन विभाग की 20 टीमें, ड्रोन कैमरे, ट्रैप कैमरे और वन्यजीव विशेषज्ञों की मदद ली गई। बाघिन की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने ट्रेंक्यूलाइजर गन से उसे बेहोश किया। यह ऑपरेशन पीलीभीत टाइगर रिज़र्व और कानपुर से आए विशेषज्ञों की निगरानी में हुआ।

दो लोगों की मौत, तीन घायल

  • 14 जुलाई को जूही गांव के किसान दयाराम पर खेत जाते समय हमला हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई।
  • 17 जुलाई को डांडिया फुलहर गांव में एक महिला की मौत हुई और दो अन्य घायल हो गए।

हमलों के बाद कई गांवों में लोग खेतों और जंगल की ओर जाने से डरने लगे थे।

विधायक की भूमिका और प्रशासन की सक्रियता

बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद लगातार ग्रामीणों और अधिकारियों के संपर्क में बने रहे और ऑपरेशन को तेज करवाने में मदद की। ग्रामीणों ने विधायक की उपस्थिति की सराहना की और प्रशासन की तत्परता के लिए आभार जताया।

बढ़ता अतिक्रमण और वन्यजीवों की हलचल

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में बढ़ते मानवीय दखल के चलते जानवर गांवों की ओर आने लगे हैं। समय रहते समाधान न निकाला गया तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं।

Read Also-Delhi Kishore Rehan murder case: इंस्टाग्राम कमेंट बना मौत की वजह, दिल्ली में दोस्तों ने ही की रेहान की हत्या

Show More

Related Articles

Back to top button