Peelibheet news: श्रावण मास में भक्ति की गूंज, श्रीपरमअक्रियधाम में कांवड़ियों का उमड़ा जनसैलाब

Peelibheet news: श्रावण मास के पावन अवसर पर शिवभक्ति की लहर चारों ओर दौड़ पड़ी है। ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयघोषों के बीच श्रद्धालु और कांवड़िए गंगा जल लेकर शिवधामों की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को खमरियापुल स्थित श्रीपरमअक्रियधाम में हजारों की संख्या में भोले भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे परिसर में भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अद्वितीय संगम देखने को मिला।

स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने किया जलाभिषेक

धाम में आयोजित विशेष धार्मिक अनुष्ठान में महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने श्री अलखेश्वरनाथ महादेव का विधिवत पूजन और जलाभिषेक किया। उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि, आपसी सौहार्द और जनकल्याण की कामना करते हुए विशेष प्रार्थना की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “श्रावण मास केवल आराधना का नहीं, सेवा और जनसमर्पण का महीना भी है।”

श्रद्धालुओं के लिए रही उत्तम व्यवस्था

कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र धाम परिसर में जलपान, विश्राम और प्राथमिक उपचार की विशेष व्यवस्था की गई थी। विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण करते हुए कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची शिवभक्ति है। दूर-दराज से आए श्रद्धालु व्यवस्थाओं से प्रसन्न दिखे।

जनतादर्शन में सुनें गए जनसमस्याओं के स्वर

भक्ति कार्यक्रम के उपरांत जनतादर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज के समक्ष रखीं। विधायक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनसेवा ही सच्ची शिवभक्ति है और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है।”

धर्म और सेवा का मिला सशक्त संदेश

श्रावण माह की इस विशेष प्रस्तुति ने श्रीपरमअक्रियधाम को भक्ति, सेवा और समाधान का केंद्र बना दिया। एक ओर जहां भोलेनाथ की आराधना में लोग लीन रहे, वहीं दूसरी ओर जनसमस्याओं का समाधान भी हुआ। यह आयोजन धार्मिक चेतना के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की जनसंपर्क और सेवा भावना का भी सशक्त उदाहरण बना।

Peelibheet news: also read- World Legends Championship: बॉलीवुड एक्टर निकला मास्टर माइंड, भारत-पाक मैच पर मचा बवाल, अजय देवगन ने मांगी माफी

श्रद्धालुओं में उत्साह, आयोजन की सराहना

धाम पहुंचे कांवड़ियों ने आयोजन की व्यवस्था और वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि श्रीपरमअक्रियधाम में न केवल अलखेश्वरनाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला, बल्कि विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज से सीधे संवाद और समाधान का अवसर भी प्राप्त हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button