Peelibheet: शेर के हमले में मृतक के परिजनों से मिले विधायक, दी सांत्वना और आर्थिक सहायता

Peelibheet: बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुलहर निवासी स्व. दयाराम की हाल ही में शेर के हमले में हुई दुखद मृत्यु के बाद बुधवार को बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।

राज्य आपदा राहत कोष से चार लाख की सहायता
विधायक ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई है।

वन्य जीवों के खतरे पर जताई चिंता
विधायक ने ग्रामीणों से भी बातचीत की और जंगलों से सटे इलाकों में बढ़ते वन्य जीवों के खतरे पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए विशेष सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों को दिए निर्देश
विधायक ने मौके पर उपस्थित एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह व तहसीलदार अर्चि गुप्ता के साथ मिलकर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जंगलों से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में निगरानी और सुरक्षात्मक उपायों को बढ़ाया जाए।

ग्रामीणों से की सावधानी बरतने की अपील
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अंधेरे और सुनसान इलाकों में अकेले न जाएं तथा वन्य जीवों की गतिविधियों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें। विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस भयावह स्थिति से निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक
इस अवसर पर एसडीएम श्रद्धा सिंह, तहसीलदार अर्चि गुप्ता, स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

Peelibheet: also read- Mohammad Azhar’s bail rejected: अशरफ के करीबी मोहम्मद अजहर की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज़

ग्रामवासियों ने जताया आभार
ग्रामवासियों ने विधायक के त्वरित प्रयासों और सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सरकार से वन्य जीवों से सुरक्षा की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी दोहराई।

पीलीभीत से जिला संवाददाता मुकेश कुमार 

Show More

Related Articles

Back to top button