Ped lagao Ped Bachao: पर्यावरण बचाएं आओ हम मिलकर पेड़ लगाए- संदीप मिश्रा

Ped lagao Ped Bachao: सदर विधानसभा के कोन_चाचीकला_मझिगावा_व_नकतवार में मंगलवार को पेड़ है तो प्राण है अभियान के संयोजक युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व शुद्ध वातावरण को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें युवाओं की सहभागिता के साथ इस अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प के साथ आमजन को जागरूक करने को लेकर चलाया जा रहा है गांव-गांव अभियान।

Ped lagao Ped Bachao: also read– Discussion on AI and Robotics: मुख्यमंत्री सीएम योगी ने किया तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

श्री मिश्रा ने बताया कि पेड़ लगाते हुए मौजूद लोगों में हरेक गांव स्थान पर जगह जगह सैकड़ो पेड़ों का वितरण भी किया गया सभी लोगों का उत्साह व उमंग के साथ पेड़ लगाने को लिया संकल्प । इस कार्य क्रम में बृजेश चौबे , घनश्याम चौबे , रामलाल भारती, लवकुस भारती, रानू चेरो, बालगोविन्द पनिका ,रामजी खरवार, मुनीराम भारती, व रन्नो खरवार ,पवन माझि , राकेश धागर, राजेस जैसवाल , रामू गुप्ता , दिनेश रौनियार , श्रनाथ गुप्ता , विनोद जयसवाल , राघव रवानी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button