
Budget Session 2026 : केंद्र सरकार ने संसद के आगामी बजट सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी है। संसद का सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा, जबकि 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया जाएगा। इसके बाद 1 फरवरी (रविवार) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट प्रस्तुत करेंगी।
आर्थिक सर्वेक्षण में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति, विकास दर, नीतिगत चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं का विस्तृत खाका पेश किया जाएगा, जो बजट की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाता है।
मोदी 3.0 सरकार का दूसरा पूर्ण बजट
यह बजट मोदी 3.0 सरकार का दूसरा पूर्ण बजट होगा। इससे पहले वर्ष 2025 में सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया गया था। मौजूदा बजट को सरकार के लिए खासा अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे आर्थिक रफ्तार को बनाए रखने और आम लोगों को राहत देने की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।
रविवार को बजट पेश करने की परंपरा
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय बजट रविवार को पेश किया जा रहा हो। इससे पहले 1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने 28 फरवरी, रविवार के दिन बजट पेश किया था। हाल के वर्षों में भी सप्ताहांत में बजट पेश किए जाने की मिसाल मिलती रही है।
1 फरवरी को बजट पेश करने की वजह
भारत में लंबे समय तक केंद्रीय बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता रहा। हालांकि, 2017 में मोदी सरकार ने इस परंपरा को बदलते हुए बजट की तारीख 1 फरवरी कर दी। सरकार का तर्क था कि इससे नई योजनाओं को समय पर लागू करने और वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले विभागों को बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा।
मध्यम वर्ग और अर्थव्यवस्था पर नजर
इस बार के बजट से उम्मीद की जा रही है कि सरकार आर्थिक विकास की गति बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाएगी, कर ढांचे में सुधार के जरिए मध्यम वर्ग को राहत दे सकती है और महंगाई और घरेलू खर्च के दबाव से जूझ रहे वर्गों के लिए कुछ घोषणाएं कर सकती है।



