
Parayagraj News: गंगा तटीय इलाकों में पितृपक्ष तर्पण करने वाले लोगों को सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त और गंगा में किसी भी प्रकार के मूर्ति, पुराने माला फूल, चित्र का विसर्जन न करने के लिए जागरूक किया गया। अनामिका चौधरी निषाद प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने कहा कि अपने पूर्वजों को स्वच्छ गंगा जल से तर्पण करने के लिए गंगा जल निर्मल होना चाहिए जिसके लिए हम सभी को गंगा मैया के जल को गन्दा नहीं होने देना है।
Parayagraj News: Prayagraj News- प्रतियोगी छात्र की करंट लगने से मौत
हमारे पुरखों ने हमें जैसा गंगा का जल सौंपा था वैसा ही जल हमें भी अपने आगे की पीढ़ी को उपलब्ध कराना है। राजीव मिश्रा स्टेट आफीसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अन्य पदाधिकारियों संग शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, मृणाली मिश्रा, राकेश मिश्रा, गीता गुप्ता, अजय द्विवेदी अधिवक्ता, अन्नू निषाद, आर पी दुबे पत्रकार, दिलीप सेन, सचिन मिश्रा, आचार्य कौशल किशोर मिश्र योग गुरु, कैलाश दत्ता, पंकज राय, भीम सिंह, निखिल श्रीवास्तव, सत्यम, मेज़र सुनील निषाद आदि ने गंगा तटीय इलाकों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को जागरूक किया।