
Jawaharlal Nehru Jayanti- बेल्हा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
बाल-मेला का आयोजन, बच्चों की दुकानें बनी आकर्षण का केंद्र
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में बाल-मेला आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी-अपनी रचनात्मकता और सहभागिता से मेले को जीवंत बना दिया।
मेले में बच्चों द्वारा लगाई गई मिठाई-फुल्की, चाट, चाउमीन, समोसा-छोला, इडली, ढोकला, इमरती, साथ ही गुब्बारे और खेलकूद सामग्री की दुकानों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों ने अपनी दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाकर मेले में आए लोगों का स्वागत किया।
नेहरू के जीवन और योगदान पर दिया गया संदेश
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह, सह-प्रबंधक राजेश खंडेवाल तथा प्रधानाचार्य डॉ. मनोज पांडेय ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, विचारों और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेहरू बच्चों से विशेष प्रेम करते थे, इसी कारण उनका जन्मदिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बच्चों ने उत्साह के साथ मनाई जयंती
कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल मेले में बढ़-चढ़कर भाग लिया, बल्कि नेहरू जी की जयंती को यादगार बनाने के लिए विशेष गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर उत्साह, रंग और आनंद से भरा नजर आया।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता — यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



